एक कंपनी ने दिवाली पर इम्पलाइज को दिया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर वहीं देश के अन्य मालिक का खल्लर फिरा रहा
सूरत की एक कंपनी ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर बतौर तोहफा दिया है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और अन्य कारकों की वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया है।कर्मचारियों को स्कूटर गिफ्ट करने वाली कंपनी अलायंस ग्रुप है. केवल कर्मचारियों की जेब ही नहीं कंपनी ने यह फैसला पर्यावरण के मद्देनजर भी लिया है. कंपनी का कहना है कि पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों के अलावा पर्यावरण की भी इससे हिफाजत होगी. इससे दोहरा फायदा होगा. उपहार वितरण का यह कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ.मालिकों का कर्मचारियों को तोहफा या बोनस देना एक रिवाज की तरह है. हालांकि, कई बार कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए इतनी दिलदार साबित होती हैं कि उनका गिफ्ट देने का फैसला सुर्खियां बन जाता है. हाल ही में गुजरात के सूरत स्थित एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट की है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखकर किया गया है.वहीं देश के ज्यादातर अन्य कंपनियों के मालिकों ने वित्तीय संकट लौस व कोरोना आपदा के बहाने अपने वर्करों को निराश किया और कईयों ने तो मामूली गिफ्ट तक नहीं थी।
सूरत की कंपनी द्वारा वर्करों को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट किये जाने पर दूसरे कंपनियों के वर्करों ने भी उक्त कंपनी मालिक की सराहना की और अपने मालिकों को खल्लर फिरने पर दुख जताया और हर वर्कर को दिलदार मालिक मिलने की ईश्वर से प्रार्थना की।
Yorumlar