एटीएम से 500 रुपए की निकासी पर 15 हजार रुपए निकलने की अफवाह के बाद साेमवार की देर रात एटीएम के बाहर लाेगाें की लंबी लाइन लग गई। दर्जनों ग्राहकों ने 500-500 रुपए की निकासी की। लेकिन, उन्हें मायूसी हाथ लगी। मामला कलमबाग चौक स्थित एचडीएफसी ब्रांच की एटीएम का है। दरअसल किसी ने एटीएम बूथ से निकलते हुए अफवाह उड़ा दी कि 500 रुपए निकालने पर 15000 निकल रहे हैं।
ग्राहक खुद ठगे गए तो दूसरों को भी नहीं बताया सच
चौक से लेकर आसपास के मोहल्ले से भी लाेग जुटने लगे। एटीएम कार्ड निकासी शुरू कर दी। कई तो घर से एटीएम कार्ड लेकर दौड़ते-भागते पहुंचे। कई लाेग 15 हजार रुपए नहीं निकलने के बाद ठगा महसूस कर रहे थे। ऐसे लाेग दूसरे काे बिना सच बताए चले जा रहे थे। एटीएम कार्ड से निकासी कर लाैटे युवक सौरभ कुमार ने बताया कि सुनने में आया कि 15000 निकल रहे हैं, तो सोचा कि ट्राई करने में क्या दिक्कत है
Comentários