top of page
ei1WQ9V34771.jpg

चौंकाने वाली ख़बर : बैंक से नीलामी में खरीदा सोने का आभूषण, जांच में निकला पीतल


मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट निवासी गौरव कुमार ने सोने की नीलामी में बोली लगाकर आभूषण खरीदा। लेकिन, अब वह ठगी का शिकार हो गया है। नीलामी में मिले आभूषण पीतल के निकल गये हैं। इसे लेकर उसने नगर थाने में शिकायत की है। वहीं बैंक को भी इसकी शिकायत की है। लेकिन, बैंक मैनेजर मामले को लेकर संज्ञान नहीं ले रहे हैं।


रविवार को गौरव कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार को शहर के जवाहलाल रोड स्थित बैंक में सोने के आभूषण की नीलामी की गई थी। वह वहां से 1.79 लाख रुपये का आभूषण खरीदा था, जिसमें सोने के ब्रासलेट व कंगन थे। बैंक से निकलकर जब उसने उस आभूषण की सर्राफ से जांच करायी तो वह पीतल बताया गया। इसके बाद उनके होश उड़ गए। वह आननफानन में बैंक पहुंचे। वहां मौजूद बैंक कर्मियों व शाखा प्रबंधक से मामले की शिकायत की। लेकिन, किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने नगर थाने में रविवार को शिकायत की है।

0 comments
bottom of page