- Sweet City Muzaffarpur
जमीन विवाद में भाई पर तलवार से हमला:मुजफ्फरपुर में भाई ने ही कारोबारी को जमकर पीटा, सर पर तलवार से..

जमीन विवाद में भाई पर तलवार से हमला:मुजफ्फरपुर में भाई ने ही कारोबारी को जमकर पीटा, सर पर तलवार से किया अटैक
जमीन विवाद में भाई ने ही तलवार और लाठी से लड्डू कारोबारी पर हमला बोल दिया। तलवार से चोट लगने की वजह से कारोबारी का सिर फट गया। खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही इलाके का है। पीड़ित लड्डू व्यवसायी ने बताया कि उनका नाम उदय साही है। वह गोबरसही के रहने वाले है। कुढ़नी के आनन्द कमतौल में उनका लड्डू कारखाना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमि विवाद में उनका भाई कॉल कर घर पर बुलाया। फिर, गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। इस दौरान भतीजा भी मारपीट किया। विरोध करने पर लाठी और तलवार से हमला कर दिया। तलवार उनके सिर में जाकर लग गई। इसमे उनका सिर काफी फट गया।
सिर से चोट लगने की वजह से काफी खून निकलने लगा। आस-पास के लोगों के जुटने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा। वहां से सदर थाने पहुंचा। वहां पुलिसकर्मी ने पहले इलाज कराने की बात कही। फिर, सदर अस्पताल पहुंचा। सिर के अलावा हाथ, पैर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें लगी है।