गुप्त सूचना के आधार पर सुगौली पुलिस ने गुरुवार को चांदनी पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक में बने गुप्त तहखाने से तस्करी का डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक व सह चालक को हिरासत में ले लिया।हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान आदापुर के हरपुर के नयका टोला निवासी विशाल पटेल व चन्द्रशेखर कुमार के रूप में की गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ में तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ बताई जा रही है।बताते चलें कि ट्रक के केबिन के पीछे गुप्त तहखाना बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी का खुलासा इसके पूर्व भी की गई थी। तब भी इसी तरह से तहखाने के पीछे छुपाकर ले जाते पुर्वी चंपारण पुलिस ने पिछले वर्ष 18 जुलाई को नेपाल से तस्करी कर ले जाते एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया था। तब भी ट्रक के चालक बंजरिया थाना के चैलाहा निवासी भिखारी साह का पुत्र भीम कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। पर तस्करों के सरगना की आजतक पहचान नही की जा सकी है। सीमाई इलाके से होकर इस नए ईजाद किये गए तरीके से पुलिस भी भौंचक है। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु दरोगा विश्वजीत कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।
Ali Haider
Comments