तिरहुत में शीतलहर ने दी दस्तक कनकनी से लोगों का हाल खराब अभी और तेजी से गिरेगा पारा ये है वजह
मुजफ्फरपुर :- मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार अगले तीन दिनों तक पछुआ हवा चलती रहेगी और राज्य के कई इलाकों में कोहरा एवं धुंध का भी प्रभाव रहेगा. खासकर उत्तरी बिहार के कई जिलों में धुंध का प्रभाव जारी रहेगा मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार वर्तमान में पछुआ की गति काफी तेज हो गई है. दरअसल, पश्चिम से आने वाली हवा जब देश के पर्वतीय इलाके से गुजरती है तो काफी ठंडी हो जा रही है. हवा जब आगे बढ़कर देश के मैदानी भाग में पहुंचती है तो लोगों को ठंड का अहसास कराती है.उत्तर बिहार के सभी जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. पूरे उत्तर भारत में अब शीतलहर ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में बढ़ती ठंड का कारण पहाड़ी क्षेत्र से आ रही हवाएं हैं. नेपाल हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से अगले कुछ दिनों तक ठंडी बर्फीली हवाओं का दौर जारी रहेगा. सर्द पछुआ हवा ने पूरे बिहार को कंपा दिया है. 24 जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही पछुआ हवा ने यह कनकनी लाई है. आगामी दो-तीन दिनों में रात का तापमान और नीचे जाने का अनुमान है.दरअसल पछुआ अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही है, जिससे कनकनी बढ़ गई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम से आने वाली हवा जब देश के पर्वतीय इलाके से गुजरती है तो काफी ठंडी हो जा रही है. वहीं, हवा जब आगे बढ़कर देश के मैदानी भाग में पहुंचती है तो लोगों को ठंड का अहसास कराती है बिहार के अधिकतर जिलों में दिन में धूप तो रह रही है, लेकिन शाम को सूर्यास्त के बाद तापमान में अचानक गिरावट देखी जा रही है.उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर समस्तीपुर दरभंगा मोतीहारी बेतिया सीतामढ़ी वैशाली शिवहर को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि इस बार संभावना है कि मार्च के अंत तक ठंड अपना असर दिखाएगी. इस मौसम में आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, सूर्योदय के बाद ही घरों से बाहर टहलने निकलें तो बेहतर होगा. साथ ही रात में अधिक देर तक खुले में न रहें.
Comments