मुजफ्फरपुर: पारू थाना के फतेहाबाद गाव में गुरुवार को बाइक और दो लाख रुपये नहीं देने पर नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। इस संबंध में मृतका के भाई भरत कुमार ठाकुर ने जीजा समेत 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधु छपरा गाव निवासी भरत कुमार ठाकुर ने अपनी बहन माला कुमारी की शादी मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गाव निवासी धर्मेंद्र ठाकुर के पुत्र मिथिलेश ठाकुर के साथ 16 मई 2019 को की थी। आवेदन में कहा कि शादी के एक साल बाद मिथिलेश का प्रेम प्रसंग गाव की ही एक महिला से शुरू हो गया। इस कारण दहेज मिलने के बाद भी बाइक व दो लाख रुपये की मांग करने लगा। समझाने का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा और 11 नवंबर की सुबह 10 बजे उसने माला की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, सात महीने की एक बच्ची को भी ससुराल वालों ने गायब कर दिया है। पुलिस आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Ali Haider
Comments