खगड़िया: पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने आपा खो दिया और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत बांकेसिंह बासा की है। पति ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर बेलदौर थाना में आवेदन देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन उसकी यह चालबाजी ज्यादा देर तक नहीं चली। शक होने पर पुलिस की सख्ती बरतने बाद राज
खोल दिया। पुलिस ने काली कोसी नदी किनारे शव को गड्ढे से बाहर निकाल पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बांकेसिंह बासा निवासी महंथ मंजीत ठाकुर की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व मधेपुरा जिला के कटोरिया गांव की अंजुला देवी से हुई थी। जिसमें दो बेटी भी है। मंजीत ठाकुर के मुताबिक उन्होंने अपनी पत्नी को तीन दिन पूर्व आपत्तिजनक स्थिति में किसी गैर मर्द के साथ देखा था। इससे पूर्व भी इसको लेकर हिदायत दी गई थी। बावजूद चाल चलन में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसने पत्नी की हत्या करने का मन बना लिया। 28 अप्रैल को ही काली कोसी नदी किनारे गड्ढा खोदा। 29 अप्रैल की रात को किसी बहाने बाइक से अपने पत्नी को काली कोसी नदी किनारे खोदे गए गड्ढे के समीप ले गया और गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गड्ढे में डाल मिट्टी डाल दिया। वहीं 30 अप्रैल को बेलदौर थाना में पत्नी की गुमशुदगी का
आवेदन दिया। इधर पुलिस ने शंका के आधार पर मंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद उसने राज उगल दिया। उसकी निशानदेही पर शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक की मां सावित्री देवी के आवेदन पर मंजीत ठाकुर को आरोपित बनाते हुए पुत्री के अपहरण कर हत्या कर देने का एफआइआर बेलदौर थाने में दर्ज की गई है। बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Comments