top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

बिहार: मैट्रिक इंटर पास के लिये पोस्ट ऑफिस में 60 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका जानिये कैसे


स्वीट सिटी मुज.न्यूज डेस्क : डाक विभाग, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, बिहार सर्कल, पटना में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और MTS पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखें और इस भर्ती के लिए आवेदन करें. बता दें कि जरूरी स्‍पोर्ट्स योग्‍यता रखने वाले उम्‍मीदवार 31 दिसंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Post Office Recruitment 2021: पदों का विवरण पोस्‍टल असिस्‍टेंट: 31 पद सॉर्टिंग असिस्‍टेंट: 11 पद पोस्‍टमैन: 05 पद MTS: 13 पद कुल: 60 पद

Bihar Post Office Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं निर्धारित योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग हैं. एमटीएस पदों के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है. एमटीएस पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्‍लाई कर सकते हैं जबकि अन्‍य पदों के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे गए हैं. उम्‍मीदवारों के पास कम्‍यूटर पर काम करने का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

Bihar Post Office Recruitment 2021: वेतन और चयन मानदंड आवेदन करने के लिए 100 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी. चयनित उम्‍मीदवारों को पदनुसार सैलरी मिलेगी. एमटीएस पदों पर अधिकतम वेतन 56,900/- रुपये, पोस्‍टमैन पदों पर 69,100/- रुपये तथा असिस्‍टेंट पदों के लिए 81,100/- रुपये है.


 

#Tag Muzaffarpur Sweet City News

Sweet City Muzaffarpur मुजफ्फरपुर बिहार www.muzaffarpursweetcity.com स्वीटसिटी मुजफ्फरपुर न्यूज़

0 comments

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page