बिहार में नूराकुश्ती दिल्ली में मिल रहे दिल लालू-राहुल की तस्वीर का जानिए संकेत
बिहार में नूराकुश्ती लेकिन दिल्ली में दो दिल पास-पास हाथो में हाथ। अवसर था पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का। ध्यान आकृष्ट किया राहुल गांधी और लालू प्रसाद की तस्वीरों ने। दोनेां की तस्वीर देख ऐसा लगा ही नहीं कि उनके दलों के बीच कोई दूरी है। इस तस्वीर को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर दिल्ली में चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, लालू प्रसाद, राहुल गांधी समेत कई अन्य नेता थे।
एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे राहुल गांधी और लालू प्रसाद
चिराग के आवास पर सभी के आकर्षण के केंद्र बिंदु रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद । तस्वीर में इन दोनों नेताओं की आत्मीयता ने सबका ध्यान खींचा है। दोनों अगल-बगल बैठे। उनके बीच बातचीत भी हुई। तस्वीरों में दोनों नेता मुस्कुराते दिखे। लालू प्रसाद बगल में बैठे राहुल के हाथ पर हाथ रखकर कुछ बात करते दिख रहे हैं। ऐसे में यह चर्चा लाजिमी है कि बिहार में एक-दूसरे के खिलाफ हो चुके राजद और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में तनिक भी दूरी नहीं है। राहुल गांधी ने लालू प्रसाद के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। इसमें लिखा है कि रामविलास पासवान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव जी से भी भेंट हुई। उन्हें स्वस्थ देखकर अच्छा लगा।
Comments