सिवाईपट्टी मुजफ्फरपुर में एक युवक एकतरफा प्यार में दीवानगी की सारी हदें पार कर दी। यह आशिक सिवाईपट्टी की एक लड़की से काफी दिनों से प्यार कर रहा है, लेकिन लड़की युवक की हरकत देखकर टाल जाती थी। हद तो तब हो गई जब वह बाहर निकाली तो उसे पकड़ लिए साथ चलने की जबदस्ती करने लगा। यह जानकारी जब लकड़ी चाचा को हुई उन्होंने इसका विरोध किया फिर युवक उनके मुंह पर थूक दिया।
लड़की को जबरदस्ती चौर की ओर ले जा रहा था युवक
थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से जबरदस्ती का प्रयास किया गया। वहीं विरोध करने पर उसके चाचा के मुंह पर थूक दिया। इस संबंध में किशोरी पर गलत नीयत रखने, गाली-गलौज एवं जातिसूचक संबोधन का आरोप लगाते हुए थाने में इसकी शिकायत की है। आवेदक ने थाने में सौंपे आवेदन में कहा कि उनकी नाबालिग भतीजी अपने दरवाजे के सामने बांध किनारे से मिट्टी खोद रही थी। इसी बीच अवध किशोर गुप्ता वहां पहुंचा और मेरी भतीजी को पकड़ कर गलत नीयत से चौर की ओर ले जाने लगा। जब मेरी भतीजी रोने-चिल्लाने लगी तो घर से निकला एवं उसका विरोध किया तो मेरे साथ गाली- गलौज करने लगा। साथ ही जातिसूचक संबोधित करने लगा।
हंगामा होने पर जुटी भीड़
शोरगुल होने पर आसपास के ग्रामीण जुटे तो आरोपित ने अपने स्वजनों को भी बुला लिया। विनोद साह ने मेरे शर्ट का कालर पकड़ जमीन पर पटक मेरे मुंह पर थूक दिया। आकाश कुमार एवं राकेश कुमार लात- मुक्का से मारने लगा। आसपास के ग्रामीण जब मुझे बचाने के लिए दौड़े तो आरोपित अपनी कमर से पिस्तौल निकाल हवा में लहराने लगा। इसी बीच पुलिस को पहुंचते देख भागने के दौरान आरोपित के हाथ से पिस्तौल छूट गई जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया लोडेड पिस्तौल बरामद की गई है। आवेदन मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हंगामा होने पर जुटी भीड़
शोरगुल होने पर आसपास के ग्रामीण जुटे तो आरोपित ने अपने स्वजनों को भी बुला लिया। विनोद साह ने मेरे शर्ट का कालर पकड़ जमीन पर पटक मेरे मुंह पर थूक दिया। आकाश कुमार एवं राकेश कुमार लात- मुक्का से मारने लगा। आसपास के ग्रामीण जब मुझे बचाने के लिए दौड़े तो आरोपित अपनी कमर से पिस्तौल निकाल हवा में लहराने लगा। इसी बीच पुलिस को पहुंचते देख भागने के दौरान आरोपित के हाथ से पिस्तौल छूट गई जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष शमीम अख्तर ने बताया लोडेड पिस्तौल बरामद की गई है। आवेदन मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments