top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत का होगा पटना तबादला,क्या हरप्रीत कौर बन सकती है अगली एसएसपी?

Ali Haider

पुलिस महकमे में पहले प्रमोशन और उसके बाद ट्रांसफर-पोस्टिंग का समय नजदीक आ गया है। बिहार पुलिस के अंदर बड़े बदलाव की तैयारी करीब-करीब हो चुकी है। किन IPS अधिकारियों को प्रमोशन मिलना है और किनका ट्रांसफर होगा? किन्हें कहां की नई जिम्मेवारी सौंपी जाएगी? करीब-करीब इसकी लिस्ट तैयार हो चुकी है।

उपेंद्र कुमार शर्मा के DIG बनने के बाद पटना SSP का पद खाली हो जाएगा। सूत्र बताते हैं कि नए SSP के नाम का सलेक्शन भी करीब-करीब हो गया है। इसके लिए 3 IPS अधिकारियों का नाम सामने आया है। इसमें 2009 बैच के जयंतकांत, बाबू राम और 2011 बैच के आशीष भारती शामिल है।

पटना SSP की रेस में जयंतकांत आगे

सूत्र बताते हैं कि इनमें जयंतकांत और आशीष भारती का नाम सबसे आगे है। वर्तमान में जयंतकांत मुजफ्फरपुर के SSP हैं। जबकि, आशीष भारती रोहतास के SP हैं। वहीं, बाबू राम दरभंगा SSP की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं। पटना के नए SSP के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अपनी मुहर लगाएंगे।

मुजफ्फरपुर के लोग लम्बे समय से हरप्रीत कौर को एस एस पी पद पर वापस लाने की मांग करते रहें है अब देखना होगा की जयंत कांत के तबादले के बाद कौन नये एसएसपी के पद पर पदास्थापित होता है।

0 comments

Comentarios


bottom of page