मुजफ्फरपुर की होनहार बेटी ख्याति वत्स ने NEET परीक्षा में 99.84% अंक लाकर बिहार का नाम किया रौशन
मुजफ्फरपुर की होनहार बेटी ख्याति वत्स ने #NEET परीक्षा में हम सब का नाम रोशन किया है। उन्होंने 99.84 परसेंटाइल अंक पाकर मुजफ्फरपुर और बिहार का नाम पूरे देश में बढ़ाया है टीम स्वीट सिटी न्यूज की ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई।