
मुजफ्फरपुर जिला अपने मिठास के लिए प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर के शाही लीची के वजूद पर खतरा मंडरा रहा है. इस बार हुई अत्यधिक बारिश के कारण बगीचों में तीन से चार माह तक लगातार जलजमाव की स्थिति बनी रही. पानी सूखने के साथ ही लीची के पेड़ तेजी से सूख रहे हैं. लीची के साथ आम व कटहल के पेड़ भी उसी रफ्तार में सूख रहे हैं. किसानों की मानें तो जलजमाव वाले इलाके में अनुमानतः 15 से 20 प्रतिशत लीची, आम व कटहल के पेड़ अबतक सूख चूके हैं. पेड़ो के सूखने का यह सिलसिला जारी है. इन पेड़ो के बचाव का उपाय नहीं हुआ तो बचे पेड़ो को भी बचाना मुश्किल होगा. क्योंकि जैसे - जैसे पानी सूख रहा है उसी रफ्तार में पेड़ों का सूखना भी जारी है. जलजमाव के कारण विभिन्न तरह के कीट व फंगस का प्रकोप भी पेड़ो के सूखने का बड़ा कारण बताया जा रहा है.
साहिल कुमार की रिपोर्ट