इस बार जिले का पानी फल स्वीट सिंघारा का देश भर में डिमांड हो रहा है स्वीट सिघारा महानगरों में भी अपनी पहचान बना रहा है। जिले के व्यापारियो ने सिंघारे की बड़ी खेप महानगरों में भेजा हैं। वहीं दूसरे प्रदेशों से भी शहर में विभिन्न फल मंगाये गये हैं। शहर में मद्रास का नारियल, करीमपुर, रानाघाट, गोहाटी व ठाकुरगंज का चंपा केला की भरपूर आवक हुई है। वहीं, सिल्लीगुड़ी से अनानास एवं हिमाचल एवं कश्मीर का सेब बाजार में आकषर्ण बन रहा है। जबकि, गंगापुर से केनू एवं नागपुर से सतंरा की आवक हो रही है।
इस बार शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृहद पैमाने पर फल का कारोबार हो रहा है। इधर, बाजार समिति में शनिवार को व्यपारियों की भारी भीड़ उमड़ी। फल आर्थिक कल्याण समिति के सचिव नंदू प्रसाद ने बताया कि कारोबार में तेजी होने से उत्साह है। इस बार अच्छा कारोबार हो रहा है।
Comments