- Ali Haider
मुजफ्फरपुर पटना समस्तीपुर मे सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर निगरानी का छापा नोट गिनने को मशीन पड़े कम
मुजफ्फरपुर :- निगरानी ब्यूरो के अलावा आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई (इओयू) के लगातार पड़ रहे छापों ने मोटी कमाई कर बैठे अफसरों की खजाने ने सबको हैरान कर दिया है। ताजा कार्रवाई में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने सरकारी पद पर रहते हुए अवैध तरीके से आय से अधिक 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मनी रंजन के तीन अलग-अलग ठिकानों पर सुबह सुबह छापा मारा है। छापामारी एक साथ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के साथ पटना में चल रही है।शुक्रवार की सुबह छापा मारा गया है। अभी छापेमारी को लेकर अधिक इनपुट नहीं मिल सका है। सुबह होने के साथ ही निगरानी की अलग-अलग टीमों ने सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। इस दौरान सब रजिस्ट्रार के अलग-अलग ठिकानों पर मौजूद लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिल सका। निगरानी से जुड़े सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच में अवैध कमाई का आरोप सही पाए जाने के बाद ही यह कार्रवाई शुरू की गई है।
ताजा जानकारी एवं तस्वीरो से पटना मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में नोटों का अंबार दिख रहा है भ्रष्टाचार कर के धन कुबेर का खजाना जमा होने की सूचना मिल रही है।
रिपोर्ट सलोनी सिंह स्वीट सिटी मुज.