आमगोला में 14 साल के स्कूली छात्र ने मंगलवार शाम तेजी से बाइक चलाते हुए 100 मीटर में तीन लोगों को ठोकर मार दी। दो लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए, जबकि सड़क पर गिरी एक महिला लहूलुहान हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। बाइक सवार छात्र को भी लोगों ने पकड़ लिया। भीड़ में कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा पहुंचे। उन्होंने घायल महिला को अस्पताल भेजा। मौके पर छात्र के परिजन भी पहुंच गए।
स्थानीय होने के कारण मामला आपस में मैनेज कर लिया गया। स्थनीय आशुतोष कुमार ने बताया कि छात्र अघोरिया बाजार की ओर से तेजी से बाइक लहराते हुए आ रहा था। आमगोला ओवरब्रिज के पास आने के बाद उसका नियंत्रण बिगड़ गया। इसके बाद पहले एक राहगीर युवक को साइड से ठोकर मारी। फिर कुछ आगे सामने से आ रहे साइकिल सवार को ठोकर लगी। बाइक से बचने के लिए साइकिल सवार ने नाले पर गिरकर खुद को बचाया। इसके बाद बाइक ने सामने जा रही महिला को ठोकर मार दी। थानेदार ने बताया कि दुर्घटना के बाद लोगों ने आपस में मैनेज कर लिया। किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई
Comentarios