
मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर रेलखंड पर सोमवार की दोपहर मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गईं। जोर की आवाज के बीच गिट्टी लोड मालगाड़ी के 12 पहिए बेपटरी हो गए। इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मालगाड़ी पटरी से करीब तीन फीट बाहर चली गई। किनारे रखे लोहे के ट्रैक से टकराने के बाद गाड़ी रुकी। बताया जाता है कि मालगाड़ी समस्तीपुर की ओर से आ रही थी। नारायणपुर स्थित शेड में इसे प्लेस करना था। नारायणपुर स्टेशन के आउटर के ठीक पहले प्वाइंट-59 के पास मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गई। घटना का कारण प्वाइंट फेल होना बताया जाता है। दुर्घटना साइड लाइन पर होने के कारण ट्रेनें प्रभावित नहीं हुईं। एईएन दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। देर शाम तक एआरटी की मदद से डिब्बे को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा था। सोनपुर रेल मंडल के पदाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना को लेकर टीम का गठन किया गया है। जांच के दौरान घटना का मूल कारण सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।