मुजफ्फरपुर, एलएस कालेज मैदान में राज्य भर से आए एथलेटिक्स खिलाडिय़ों का मेला लगा है। जिले को राज्य की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता, बिहार राज्य सीनियर एवं जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। 15 से 17 नवंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिलों के ढाई हजार से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग लें रहें है। राज्य सीनियर एवं जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग ले रहे है 38 जिलों के ढाई हजार खिलाड़ी। प्रतियोगिता के 146 स्पर्धा में दांव पर होगा सोना चांदी एवं कांस्य पदक के लिये मुजफ्फरपुर जिले से भाग लेगी 81 सदस्यीय टीम। सूबे के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डा. आलोक रंजन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
बताया कि प्रतियोगिता को दस आयु वर्गों, महिला पुरुष, अंडर 20, अंडर 18, अंडर 16 एवं अंडर 14 महिला एवं पुरुष वर्ग में बांटा गया है। प्रतियोगिता के 149 स्पर्धा में सोना, चांदी एवं कांस्य पदक दांव पर है।
Comments