
मुजफ्फरपुर : पारू थाना क्षेत्र के भिखनपुरा हनुमान मंदिर के समीप बस की ठोकर से इंटर की छात्रा हरि पंडित की 18 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने बस को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज बस को जब्त लिया।
जानकारी हो कि फंदा गाव निवासी हरि पंडित की पुत्री कंचन कुमारी मा माला कुमारी को भिखनपुरा गाव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दवा देने जा रही थी। इसी बीच फतेहाबाद से मुजफ्फरपुर जा रही बस ने भिखनपुरा हनुमान मंदिर के समीप ठोकर मार दिया जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन से मुआवजे की माग को लेकर मुख्य मार्ग को घटों जाम रखा जिसे आवागमन बाधित हो गया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम वापस लेते हुए शव को पुलिस को सौंप दिया। विदित हो कि मृतका की मा माला देवी प्राथमिक विद्यालय भिखनपुरा में शिक्षिका हैं।
Comments