मुजफ्फरपुर- आज पियर थाना क्षेत्र के अम्मा, भदई, डकरम्मां समेत कई अन्य गांवों में डीएसपी पूर्वी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में ताबडतोड छापेमारी कर आधा दर्जन शराब तस्कराें को गिरफ्तार किया। अम्मा गांव में दो लीटर देसी शराब के साथ रामजतन राम को, भदई गांव से लखेंद्र राम एवं धर्मेंद्र राम को 15 लीटर स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया गया। डकरम्मा में पुलिस टीम ने छापेमारी कर बंकर सहनी, राजू सहनी एवं सुभाष सहनी को गिरफ्तार किया। पांच लीटर स्प्रिट एवं चार लीटर देसी शराब बरामद की गई। हथौड़ी थानाध्यक्ष विनोद दास ने बताया, सभी तस्कराें काे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।पियर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई कारवाई चुलाई शराब भट्टी को पुलिस ने ग्रामीणों के मांग पर किया नष्ट।
Ali Haider
Comments