
मंगलवार को जहरीली शराब से बीमार एक व्यक्ति की मौत की चर्चा दिनभर चलती रही। निजी अस्पताल से शव आने के बाद आनन फानन में उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया। इसके अलावा दो और लोगों के बीमार होने की भी बात ग्रामीण बता रहे हैं। लेकिन पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।ग्रामीणों की माने तो जहरीली शराब पीने के बाद से ही उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस भी जांच को मृतक के घर नहीं गई।
इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति के भी बीमार होने व शहर के एक निजी अस्पताल में चोरी छिपे इलाज कराए जाने की बात बतायी जा रही है। जैतपुर के एक चालक की भी हालत गंभीर बनी हुई है और शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चलने की जानकारी ग्रामीण दे रहे हैं। ऑटो चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति का इलाज भी चल रहा है। हालांकि मंगलवार को किसी अधिकारी ने मौत व बीमारों की संख्या बढ़ने की पुष्टि नहीं की। विदित हो कि जहरीली शराब मामले में सरैया में दो व जैतपुर ओपी की ओर से एक एफआईआर दर्ज करायी गई थी। मामले में कई संदिग्धों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है।
Comments