top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मेयर जी लम्बी लम्बी डींगे हांकना बंद करो पूरे मुजफ्फरपुर शहर में कचरों का अंबार लगा है कहां हो?


मुजफ्फरपुर के ह्रदय स्थली कल्याणी चौक पर सरांध से भरे कचरों का अंबार लगा है मोतीझील में जगह जगह कचरा फैला है सरैयागंज गोलारोड छाता बाचार हरिसभा पक्की सराय अमर सिनेमा रोड नीम चौक पर ट्रैफिक जाम में फंसे लोग कचरे की बदबू का दोहरा मार झेल रहें है और आप घूम घूम कर लम्बी लम्बी डींगे हांक रहे हो मुजफ्फरपुर में ये कर देंगें वो कर देंगे अमरीका बना देंगे अरे सबसे पहले हवा हवाई बांते बंद कर के सबसे भीषण समस्या कचरा साफ सफाई नाला सफाई जलजमाव मच्छरों के प्रकोप से राहत दिलाने की कोशिश ही शरू कर के अपने पद की गरिमा को बचा लो पहले बाद में मुजफ्फरपुर को चांद पर पहुंचा सको तो पहुंचा देना आपको तो शहर विधायक जी और उपमेयर का पूरा सहयोग मिल रहा है फिर भी जनता परेशानियों से इस कदर क्यों घिरी है ये जवाब आपको सबसे पहले देना पड़ेगा।


रिपोर्ट नजरे आलम स्वीट सिटी न्यूज मुजफ्फरपुर






ये उपरोक्त सभी फोटो आज अभी थोड़ी देर पहले की है थोड़ा शर्म बचा हो तो एसी वाले घर से बाहर निकल कर अपनी जिम्मेदारी निभाओ मेयर जी।

0 comments

Yorumlar


bottom of page