top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Sweet City Muzaffarpur

मुख्यमंत्री नीतीश का आरोप - मुझे गोली मरवा सकते हैं लालूजी,चुनावी सभा में हंगामे से हुएं आगबबूला


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। नीतीश ने कहा कि लालू उन्हें गोली मरवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव चाहें तो गोली मरवा सकते हैं। बाकी वो कुछ नहीं कर सकते हैं। CM ने इस बयान को दो बार दोहराया। नीतीश ने पटना में मंगलवार को यह बात तब कही, जब पत्रकारों ने लालू के विसर्जन करने वाले बयान पर सवाल पूछा। CM नीतीश मुंगेर से चुनाव प्रचार करके लौटे थे। जब उन्हें बताया गया कि लालू यादव चुनाव प्रचार करने पहुंच चुके हैं और वह सरकार पर हमलावर हो गए हैं तो CM ने यह सारी बातें कहीं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुंगेर के तारापुर की सभा में रोजगार को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वहां पर चुनाव प्रचार करके जब वह पटना लौटे तो उन्होंने लालू पर हमला बोलते हुऐं उक्त आरोप लगाया इस बयान पर लोग मुख्यमंत्री को आश्चर्यचकित होकर देखते रह गये की एक मुख्यमंत्री ऐसी बचकाना बात कैसे बोल सकता है मुख्यमंत्री के स्वयं के हाथ में बिहार के करोड़ों लोगों के जानमल व सुरक्षा की जिम्मेदारी है ।।

0 comments

Comments


bottom of page