मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रूपौली में गुरुवार की रात संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार की सुबह एक और मौत हो गई। आशंका जताई जा रही कि जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई है। पुलिस अधिकारी प्रथम दृष्टया जहरीली शराब की बात स्वीकार करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चलने की बात कह रहे। घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बना रहा। है। देर रात एसएसपी जयंत कांत व एसडीपीओ राजेश शर्मा गांव में पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच की। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ में जहरीली शराब की बात सामने आई है। इसके मददेनजर सभी विंदुओं पर जांच चल रही है।बताया गया है कि बुधवार की रात गांव में ही पार्टी हुई थी। वहीं पर पार्टी में सब खाए-पिए थे। कहा जा रहा कि पार्टी में ही खाने के दौरान सबने शराब पी थी। इसके एक घंटे बाद से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। गुरुवार की सुबह स्थानीय चिकित्सक से इलाज शुरू कराया गया। कल देर शाम और स्थिति बिगड़ गई तो तीनों व्यक्ति को शहर के एक अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया। मगर इलाज के दौरान रात में मुन्ना सिंह एवं अवनीश सिंह की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार की सुबह विपुल की मौत हो गई। सूचना पर सरैया थाने की पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस का कहना है कि दोनों के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।
सरैया एसडीपीओ ग्रामीणों व स्वजनों से पूछताछ कर यह पता लगा रहे कि कहां से शराब लाई गई थी, ताकि अन्य लोग इसके चपेट से बच सके। इसके मददेनजर इलाके में छापेमारी शुरू कर दी गई है। एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि सरैया में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है। एक की हालत गंभीर है। जिन जगह पर ये लोग खाए-पिए थे। उस घर का पता चल गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। वैसे सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments