top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर: बकरी को ठोकर लगने पर युवक को बनाया बंधक, बेरहमी से पीटा, अस्पताल में मौत

Sweet City Muzaffarpur

पारू थाना के गोखुला भागवतपुर गांव में बकरी को साइकिल से ठोकर लगने के विवाद में युवक को बंधक बनाने के बाद बेरहमी से पिटाई की गई। गंभीर हालत में रविवार को परिजनों ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक संजय सहनी (40) गोखुला भागवतपुर गांव का ही रहने वाला था। आरोपित ने उसे दो दिनों तक बंधक बनाए रखा।


घटना के संबंध में मृतक की मां रामरति कुंवर ने मेडिकल ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है। इसमें गांव के ही बथनी सहनी, रम्भू सहनी, शंभू सहनी, मदिया देवी व वंशी सहनी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मेडिकल ओपी प्रभारी दारोगा सुमन जी झा ने बताया कि फर्द बयान की कॉपी एफआईआर दर्ज करने के लिए पारू थाने को भेजी जा रही है।रामरति कुंवर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना के दिन उसका पुत्र संजय सहनी गांव में साइकिल से जा रहा था। इस बीच एक बकरी को साइकिल से ठोकर लग गई। इसके बाद आरोपितों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी और उसे अपने घर ले गए। बकरी को ठोकर मारने के एवज में जुर्माना मांगने लगे। जुर्माना अधिक होने की वजह से उसे देने में असमर्थता जताई। इसके बाद आरोपितों ने एक कमरे में बंद कर दिया और पिटाई की। पॉकेट में रखे कुछ पैसे भी छीन लिए। किसी तहत वह रविवार को मुक्त हुआ। इसके बाद जख्मी हालत में अपने घर पहुंचा। परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था।

0 comments

Comments


bottom of page