कचहरी गेट के बाहर एक माह के बच्चे पर हक जताने के लिए शुक्रवार दोपहर समधी व समधन के बीच मारपीट हो गयी। बीच सड़क पर मारपीट होता देख वहां अफरा-तफरी मच गयी। इस बीच समधी के पक्ष से आये लोगों ने महिला को धक्का देकर बच्चे को अपने साथ लेकर चले गये। घटना को लेकर करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी सुलेखा कुमारी ने बताया कि उसकी बहन की शादी वैशाली जिले के सराय में हुई थी। शादी के बाद दहेज में 15 हजार रुपये कम मिलने के कारण उसकी बहन को ससुरालवाले प्रताड़ित करने लगे। 16 दिन पहले उसकी ससुरालवालों ने हत्या कर दी।
Sweet City Muzaffarpur
Comentarios