मुजफ्फरपुर में एनएच-28 हाइवे पर खड़ी बस में ट्रक की टक्कर,चार लोगों की मौत
मुजफ्फरपुर में खड़ी बस में एक ट्रक के टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. हादसा मीनापुर क्षेत्र के नरियार गांव के पास एनएच-28 पर हुआ. घायलों को श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) ले जाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक और हेल्पर मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक और बस दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
मुजफ्फरपुर पश्चिम पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बस बारातियों को ले जा रही थी और शादी से लौटते समय एक होटल में रुकी थी। पुलिस ने बताया कि कुछ लोग व्यावसायिक वाहन के पिछले हिस्से में खड़े थे और अचानक एक बेकाबू ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी।
अधिकारियों ने अभी तक मृतक की पहचान नहीं की है और दुर्घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एनएच-28 पर एक लेन पर यातायात बाधित हो गया है और पुलिस वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों ने हादसे के शिकार लोगों के परिवारों को भी सूचित किया।
Comments