अहियापुर थाना के समीप सब्जी दुकान पर एक अधेड़ शख्स ने एसकेएमसीएच की एक महिला डॉक्टर से बदसलूकी व छेड़खानी की। विरोध पर खुद को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी होने का दावा करने लगा। डॉक्टर ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें अधेड़ के अलावा उसके पुत्र का नाम और मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। डॉक्टर ने आवेदन में बताया है कि घटना के वक्त वह ड्यूटी से घर लौट रही थीं। इस दौरान थाने के समीप सब्जी दुकान पर उसके साथ अधेड़ ने बदसलूकी व छेड़खानी की। वहीं, थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Sweet City Muzaffarpur
Comments