मुज़फ्फरपुर,के मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजिद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया समर्थक व पूर्व मुखिया के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट की गई। मारपीट व चाकूबाजी में दो लोग घायल हो गए। चर्चा है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी किया गया है। घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव गहरा गया है। सूचना मिलने के बाद मनियारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण है। एहतियातन कैंप की जा रही है। बताया गया कि नवनिर्वाचित मुखिया व समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया गया था। इसी दौरान पूर्व मुखिया समर्थकों से झड़प हो गई।
- Sweet City Muzaffarpur
Comments