top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Sweet City Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर मेयर की कुर्सी पर छीनाझपटी जारी सुरेश कुमार के विरुद्ध फिर से अव‍िश्‍वास प्रस्‍ताव पास


मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। मेयर के ख‍िलाफ तीन माह के अंदर दोबारा अव‍िश्‍वास प्रस्‍ताव पास हो गया है। शन‍िवार को आयोज‍ित नगर न‍िगम की बैठक में इस प्रस्‍ताव के पक्ष में 34 और व‍िरोध में केवल चार मत पड़े। इस तरह एक बार फि‍र मेयर सुरेश कुमार को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।

शन‍िवार को आड‍िटोर‍ियम जब इसको लेकर बैठक आयोज‍ित की गई तो मेयर सुरेश कुमार और उपमेयर मानमर्दन शुक्‍ला गैरहाज‍िर रहे। कुल 48 पार्षदों में से केवल 40 ही मौजूद रहे। जब प्रस्‍ताव पर वोट‍िंग का समय आया तो एक और पार्षद वहां से चले गए। इस तरह देखा जाए तो केवल 39 पार्षदों ने इसमें भाग लि‍या। मत व‍िभाजन के समय 34 पार्षदों ने इसके पक्ष में और चार ने इसके व‍िरोध में वोट डाले। एक मत को रद्द कर द‍िया गया।क्लब रोड स्थित निगम आडिटोरियम की इस बैठक के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रशासन ने पुलिस बल व दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त क‍‍िया था। अपेक्षा के अनुसार ही महापौर सुरेश कुमार व उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला भी नदारद रहे। गौरतलब हैै क‍ि 25 पार्षद 11 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। इस बार प्रस्‍ताव को लेकर हर तरह की सतर्कता बरती गई थी। निबंधित डाक से भी उनके आवासीय पता पर प्रस्ताव की कापी भेजी थी।

0 comments

Comments


bottom of page