top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर में लगेगा देसी-विदेशी फुटबॉलरों का मेला

Sweet City Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में लगेगा देसी-विदेशी फुटबॉलरों का मेला


16 टीम, दो जिला, दो ग्रुप, 60 मैच और 45 दिन। सूबे में पहली बार शीर्ष सॉकर फुटबॉल लीग (मेंस) -2021 आगामी 14 नवम्बर से होगा। लीग के मैच मुजफ्फरपुर और अन्य जिले में खेले जाएंगे। दूसरे जिले का चयन अभी नहीं किया गया है। बेस्ट अंकों के आधार पर दो टीमों को फाइनल में एंट्री मिलेगी। 26 दिसंबर को फाइनल मैच होगा। लीग में एक लाख की इनामी राशि है।

बिहार फुटबॉल एसोसिएशन (बीएफए) के महासचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने मंगलवार को बताया कि बीएफए और शीर्ष बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब मिलकर लीग का संचालन करेंगे। 45 दिनों तक फुटबॉलरों का मेला लगेगा। लीग में फुटबॉलर को एक नया प्लेटफार्म मिलेगा। इससे नए स्तर के फुटबॉलर तैयार होंगे। फुटबॉल प्रशंसक भी लीग में अपनी भूमिका निभाएंगे। रोमांच भरे लीग में प्रशंसक अपनी-अपने टीम का समर्थन करेंगे।

0 comments

Comments


bottom of page