- Sweet City Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम को उपद्रवियों ने बंधक बनाकर पीटा, तीन पुलिसकर्मी लापता

मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में पंचायत चुनाव में जीत की खुशी में शराब पार्टी चल रही थी। इसी खबर के मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो टीम पर ही धावा बोल दिया गया। दुस्साहस की हद देखिए कि आरोपियों ने पुलिस को ही बंधक बना लिया। इस दौरान भीड़ ने दारोगा अंजार आलम को कमरे में बंद कर जमकर पीटा। उनके साथ गए पुलिसकर्मियों पर भी पथराव कर खदेड़ दिया।बचाव के लिए गई फोर्स पर भी हमला
सूचना मिलने पर थानेदार सरोज कुमार अतिरिक्त फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही छत पर से लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले में पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद आत्मरक्षार्थ सकरा पुलिस ने करीब 10 राउंड हवाई फायरिंग की तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई। इसके बाद बी बंधक बने दारोगा अंजार आलम को छुड़ाया जा सका। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा। हालांकि पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है।