top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Sweet City Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में श्राद्ध का भोज खाकर लौटे एक बच्चे की मौत,20 बच्चों समेत 30 बीमार पड़ने से मचा कोहराम


मुजफ्फरपुर : सरैया प्रखंड के रूपौली गांव में मंगलवार की देर शाम अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब बड़ी संख्या में लोग उल्टी और दस्त से बीमार हो गए। इस दौरान एक बच्चे की मौत भी हो गई। 30 से अधिक बच्चे और बड़े बीमार हो गए। जिन्हें सरैया अस्पताल और केजरीवाल अस्पताल में आनन-फानन मे भर्ती कराया गया।


स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्चों ने रूपौली निवासी राजू महतो के यहां रविवार को श्राद्ध का भोज खाया था। हालांकि, बच्चों का इलाज कराने आई महिलाओं ने भोज खाने से बीमार होने की बात से इनकार किया है। मृतक की पहचान बिगन महतो के आठ वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में हुई है। वहीं, वीरेंद्र महतो का पुत्र प्रिंस, सिपाही लाल महतो सहित कई का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

0 comments
bottom of page