top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Sweet City Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में सड़क पर पशुओं को खुला छोड़ने वालों पर जुर्माना के साथ दर्ज हुआ प्राथमिकी


मुजफ्फरपुर। सड़क एवं गली-मोहल्लों में पशुओं को खुला छोड़ने वाले खटाल मालिकों व पशु पालकों को अब न सिर्फ जुर्माना भरना पड़ेगा बल्कि जेल भी जाना पड़ेगा। महांनगर निगम के अंचल निरीक्षकों ने मुजफ्फरपुर महांनगर शहरी क्षेत्र स्थित अलग-अलग थानों में चिन्हित खटाल संचालकों एवं पशु पालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। वहीं महांनगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने सिटी एसपी राकेश कुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि अंचल निरीक्षकों द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। महांनगर आयुक्त ने कहा है कि पशु पालकों एवं खटाल संचालकों द्वारा पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ दिया जाता है। इससे आम नागरिकों को आए दिन परेशानी एवं दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। निगम द्वारा पशुओं को पकड़कर उसके मालिक से जुर्माना वसूल किया जाता है। लेकिन बार-बार दंड देने के बाद भी वे अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे है। इसलिए निगम के सभी अचल निरीक्षकों को पशुओं को पकड़ने के साथ-साथ उसके मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का कहा गया है। महांनगर आयुक्त के आदेश के बाद शनिवार को नगर थाना में कपिल राय, अमर नाथ चौधरी एवं फैजदार सहनी, ब्रह्मापुरा थाना में भोला साह एवं मिठनपुरा थाना में कैलाश महतो एवं तेज नारायण साह के नाम से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


महांनगर निगम बीत एक पखवारे से पशुओं को पकड़ने का अभियान चला रहा है। पकड़े गए पशुओं के मालिक से सात हजार रुपये जुर्माना लिया जा रहा है। निगम अब तक दो दर्जन पशुओं को पकड़ जुर्माना वसूल चुका है।

0 comments

Commenti


bottom of page