top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Sweet City Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर शहर के सभी प्रमुख पूजास्थलों को युद्ध स्तर पर जलजमाव मुक्त करने का काम शुरू


मुजफ्फरपुर शहर के सभी प्रमुख पूजास्थलों को युद्ध स्तर पर जलजमाव मुक्त करने का काम शुरू


मुजफ्फरपुर : दुर्गापूजा नवरात्र को देखते हुए मुजफ्फरपुर शहर के सभी पूजा स्थलों को जलजमाव से मुक्त करने का काम देर रात तक जारी रहा। मंदिर परिसर एवं सड़क पर जमा पानी निकालने के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। पूजा स्थलों एवं उसके आसपास की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। साथ ही वहां चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव होगा। किया जाएगा। ये बातें प्रभारी महापौर मानमर्दन शुक्ला ने बुधवार को दलबल के साथ पूजा स्थलों एवं जलजमाव वाले इलाकों का निरीक्षण करने के बाद कहीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


शहर भ्रमण के दौरान प्रभारी महापौर सबसे पहले संतोषी माता मंदिर पहुंचे। बताया गया कि नाला ओवरफ्लो होकर पानी सड़क पर बह रहा है। सहायक अभियंता एवं सफाई प्रभारी को तत्काल समस्या के निष्पादन को कहा गया। उसके बाद वह देवी मंदिर और बंगलामुखी मंदिर पहुंचे। देवी मंदिर परिसर एवं सड़क पर पानी लगा देख उन्होंने तत्काल पंपिंग सेट लगाकर रात से ही पानी निकालने का निर्देश दिया। बंगलामुखी मंदिर परिसर को भी जलजमाव से पूरी तरह मुक्त कराने का निर्देश दिया। उसके बाद प्रभारी महापौर पानी टंकी चौक पहुंचे। वहां चर्च रोड जाने वाले रास्ते के मुहाने की हालत देख नाराजगी जताई। उन्होंने कल्वर्ट निर्माण को कहा। अंत में वे गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय रोड पहुंचे और वहां के हालत से अवगत हुए। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक कर परेशानियों को जाना। प्रभारी महापौर ने अभियंताओं को इलाके से जल निकास का नक्शा तैयार कर आउटलेट निर्माण का प्रस्ताव मांगा ताकि समस्या का स्थायी निदान किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त विवेक कुमार, वार्ड पार्षद राकेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि संजीव रंजन, इकबाल कुरैशी, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, सफाई प्रभारी कौशल किशोर के अलावा सहायक व कनीय अभियंता मौजूद थे।

0 comments
bottom of page