युवा मतदाताओं ने लिया बुजुर्गों से प्रेरणा मोरौल में 100 साल की वृद्ध महिला ने किया मतदान
मुजफ्फरपुरः उम्र 100 साल... नाम उत्तमी देवी और गांव की सरकार बनाने का जज्बा उफान पर. मुजफ्फपुर जिले के मुरौल प्रखंड के मीरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बने मतदान केन्द्र संख्या-62 पर सौ साल की बुजुर्ग महिला वोट देने के लिए पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.गांव की सरकार बनाने का यह अनोखा रंग जिले के मुरौल प्रखंड में देखने को मिला. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला काफी बुजुर्ग हैं. जाहिर है 100 साल की उम्र में खुद से चल-फिर पाना आसान नहीं है. बावजूद इसके उत्तमी देवी देवी अपने पोतों के साथ वोट देने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचीं.उनके पोते ने बताया कि जागरुकता के लिए वोट का इस्तेमाल करना ही चाहिए. दादी के वोट देने से लोगों के बीच एक संदेश भी जाएगा और लोग जागरुक भी होंगे. बता दें कि चुनाव में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके आम लोगों की सहभागिता में काफी कमी देखने को मिलती है. मुजफ्फपुर की यह तस्वीर आम मतदाताओं के लिए एक संदेश है.
Commentaires