top of page
ei1WQ9V34771.jpg

रोड शो में शामिल लोगों पर पुलिस ने चटकाई लाठी दौड़ा दौड़ा कर खदेड़ा


मोतीपुर। पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को एसएसपी ने प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। परसौनिनाथ, कोरिगावां, बांसघाट पंचायत के कई गांव में पुलिस टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान फुलवरिया चौक के पास रोड शो कर रहे एक मुखिया प्रत्याशी के काफिले को पुलिस टीम ने खदेड़ दिया। इसके बाद बांसघाट पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशियों के रोड शो के होने की वजह से उपजे तनाव को लेकर पुलिस मीनापुर पहुंची। वहां भी रोड शो में शामिल लोगों को लाठी चटका कर खदेड़ा। इस अभियान में मोतीपुर, बरुराज, कथैया, साहेबगंज की पुलिस शामिल थी।

0 comments
bottom of page