शिवहर:-21 साल की अनुष्का कुमारी ने शिवहर जिले के कुशहर पंचायत से मुखिया पद पर नामांकन पर्चा दाखिल किया अनुष्का की उत्कृष्ट वाकशैली के लोग कायल है मधुरभाषी वक्ता के रूप में स्कूल के समय से ही श्रोताओं में बेहद लोकप्रिय रही है क्षेत्र में अनुष्का को युवाओं छात्रछात्राओं और महिलाओं का अनुष्का को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है सनद रहे की वर्तमान बिहार पंचायत चुनाव में युवाओं ने धमाल मचाया हुआ है हाल में एक 19 वर्षीय युवक मुखिया निर्वाचित हुएं है बिहार की राजनीति में युवाओं पर जनता भरोसा कर रही है अब देखना है ये युवा देश प्रदेश और स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार मुक्त समाजसेवा करके लोगों के भरोसे पर कितना खड़ा उतरते है या निराश करते है।
आपको क्या लगता है? सेवा का मौका मिलने पर ये बिहार के वर्तमान राजनीति की दशा और दिशा बदलने में सक्षम होंगे?
जवाब कॉमेंट में प्रेषित करें।
Commentaires