top of page
ei1WQ9V34771.jpg

सौगात 700 करोड़ की लागत से 350 बेड का बन रहा टाटा कैंसर हॉस्पिटल

Ali Haider

मुजफ्फरपुर टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की 15 एकड़ जमीन पर 150 बेड हैं। लेकिन, यह आबादी के हिसाब से कम है। लिहाजा राज्य सरकार 700 करोड़ की लागत से 350 बेड के अस्पताल का अतिरिक्त भवन बनेगा बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने बताया की मुजफ्फरपुर में पुर्वांचल युपी बिहार और नेपाल से कैंसर मरीज आते है डेढ़ सौ बेड कम पड़ रहा है।उन्होंने परिसर में नवनिर्मित पहले परिधीय केंद्रीय कैथेटर क्लिनिक (पीआईसीसी) की शुरुआत किया है। कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक से आयुष्मान योजना से मिलने वाले लाभ और गतिविधियों की जानकारी ली।

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा निर्मित 100 बेड के कोविड वार्ड का उद्घाटन हो चुका है। बैंक के प्रबंधक से वार्ड हैंड ओवर हाेने के कागजात मुख्य सचिव ने प्राचार्य डॉ. विकास कुमार और अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा को सौंप दिया है।


साहिल कुमार स्वीट सिटी मुज.न्यूज



0 comments

Comments


bottom of page