top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Sweet City Muzaffarpur

10 जिलों के 17 पटाखा व्यवसायियों के यहां वाणिज्यकर की छापेमारी, 13.54 करोड़ का माल जब्त



वाणिज्य-कर विभाग ने राज्य के 10 जिलों के 17 पटाखा व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की और विभिन्न अनियमितताओं को पकड़ा। विभाग द्वारा शुक्रवार को विभिन्न टीमों का गठन कर छापेमारी की गयी जो कि शनिवार को भी जारी रही। विभागीय सूत्रों ने बताया कि डाटा एनालिटिक्स के आधार पर व्यवसायियों को चिन्हित करते हुए आयुक्त सह सचिव के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों पटना में 02, मुजफ्फरपुर में 02, भागलपुर में 02, गया में 03, समस्तीपुर में 03, मुंगेर में 01, बक्सर में 01, आरा में 01, गोपालगंज में 01 एवं सीवान में 01 अर्थात कुल 17 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनेक प्रतिष्ठानों में घोर अनियमितता पायी गयी।


आयुक्त -सह- सचिव डॉ. प्रतिमा के द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों में घोर अनियमित्ता पायी गयी। अनेक प्रतिष्ठानों द्वारा निरीक्षण के दौरान पाये गये माल के संबंध में लेखा पुस्तक प्रस्तुत नहीं किये गये। फलतरू विहित कागजात प्रस्तुत नहीं करने के कारण कुल 13.54 करोड़ रुपये के बिना गिनती के माल को जब्त किया गया। वहीं, एक प्रतिष्ठान में 95 लाख रूपये मूल्य का बिक्री तथा खरीद छुपाने का मामला प्रकाश में आया। कुछ मामलों में बिना गिनती के गोदाम का पता चला जबकि एक प्रतिष्ठान पर निरीक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी नहीं हो पायी। इस प्रतिष्ठान पर शनिवार को कार्रवाई जारी रही।

0 comments
bottom of page