top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Sweet City Muzaffarpur

4 महीने से वेतन नहीं मिला तो जड़ा थप्पड़:नाराज सफाईकर्मी ने अफसर को लगाया तमाचा




समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद में वेतन नहीं मिलने से नाराज एक सफाईकर्मी ने कुर्सी पर बैठे अफसर को थप्पड़ जड़ दिया। एक व्यक्ति के मोबाइल में थप्पड़ मारने की घटना कैद हो गई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अपने चेंबर में बैठे कार्यपालक पदाधिकारी (EO) जयचंद अकेला को बातचीत के दौरान एक सफाईकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया। अचानक हुई इस घटना के बाद अफसर व वहां पर मौजूद कर्मचारी स्तब्ध रह गए। कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद पहुंची रोसड़ा थाना पुलिस नाराज सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास करती रही।थप्पड़ मारने वाला सफाईकर्मी रामसेवक राम का कहना है कि- 'चार महीने हो गए। 4 महीने में 10 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया गया है। वह एडवांस दिया है तो गाली बक रहा है कि तुमको हम ऐसे करेंगे तो वैसे करेंगे। 20 महीने से पीएफ का पैसा बाकी है और 4 महीना से वेतन नहीं मिला है। 10 हजार एडवांस मिला था तो दुर्गा पूजा में काम किए हैं। वहीं, रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि यह घटना गैर कानूनी है। किसी भी मसले का हल बातचीत से ही निकलता है। इस मामले की जांच करवाकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0 comments

Yorumlar


bottom of page