top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

स्मार्ट सिटी कार्य की जांच के लिए आई IIT पटना की टीम ने उठाए कई गंभीर सवाल


मुजफ्फरपुर शहर को सर्मार्ट सिटी बनाने का काम जोरों पर है. इस बीच मुजफ्फरपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी के निर्माण को लेकर बन रहे ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण पर आईआईटी पटना की टीम ने गंभीर सवाल उठाये हैं.

पटना से आई आईआईटी की टीम ने कहा है कि निर्माण के लिए तैयार DPR का अनुपालन नहीं किया

जा रहा है. जो सिविल कंस्ट्रक्शन कोड के हिसाब से अपराध है. स्मार्ट सिटी से थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के करार के कारण आये अधिकारियों ने बेतरतीब अमानक नाला निर्माण पर गहरी नाराजगी जतायी

पटना आईआईटी की टीम ने बैरिया चौक पर जहां नाले की दीवार तुड़वायी वहीं शहरी क्षेत्र कंपनीबाग में

छड़ ही बदलने का आदेश दे दिया. बैंक रोड में बालू, गिट्टी व सीमेंट के गाढ़े में मिट्टी मिली होने की आशंका पर निर्माण एजेंसी को क्वालिटी टेस्ट रिपोर्ट देने का निर्देश भी दे दिया.

आईआईटी पटना की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. सौरभ गौड़ ने बैरिया में बन रहे नाला निर्माण की जांच की. टीम ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ ही निर्माण एजेंसी को भी बुलाया और डीपीआर देखते ही घटिया निर्माण की कलई खुलने लगी. डॉ. सौरभ गौड़ ने बैरिया में एमआईटी के पास नाले की छड़ों की एक अलग-अलग लम्बाई नाले की दीवार की अलग-अलग ऊंचाई पर नाराजगी जतायी. निर्माण एजेंसी से उन्होंने कहा कि या तो नाले के लिए जमीन समतल नहीं की गई या फिर छड़ माप कर नहीं काटी गई.

टीम ने कहा कि तीन नाले एक साथ बन रहे हैं और तीनों की ऊंचाई अलग-अलग है और अब बताइए ऐसे में दीवारों पर ढक्कन कैसे लगाएंगे. वहीं इसको लेकर नगर निगम के मेयर राकेश कुमार पिंटू ने कहा कि निर्माण कार्य कि अगर समय-समय पर जांच होते रहती तो जो खामियां पटना आईआईटी टीम ने पकड़ा है वह पहले ही दिख जाता.

0 comments

Comments


bottom of page