मुजफ्फरपुर सरैया ब्लॉक के पगहिया ग्राम के
नीरज कुमार ने भी UPSC exam 2021 में 550 रैंक प्राप्त किया है।
मुज़फ्फरपुर के शम्भू साह जी के पुत्र नीरज कुमार यूपीएससी के परीक्षा में सफल हुएं है
विगत हो कि नीरज ने इंटर में मुजफ्फरपुर के बनवारी
लाल कॉलेज का मेधावी छात्र रहा है और पूरे बिहार में टॉप 10 में जगह पाया था,उसके बाद आईआईटी से बीटेक कर पहली बार मे ही यूपीएससी में सफलता प्राप्त किया है।
इसके साथ ही यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में मुजफ्फरपुर के दो और युवकों ने परचम लहराया है।
दोनों युवक जिले के मीनापुर प्रखंडके हैं।मीनापुर प्रखंड के टेंगराहां निवासी अभिनव ने परीक्षा में 146वां रैंक प्राप्त किया है।वहीं मकसुदपुर के विशाल कुमार को 484 वां रैंक मिला है।
Comments