top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर में मां-बेटी का संदिग्ध हालत मे मिला शव,हत्या की आशंका से सहमा गांव तीसरी पत्नी थी मृतका


मुजफ्फरपुर : बरूराज थाना क्षेत्र के गोखुला नोनिया टोला गांव में शुक्रवार को एक घर से मा-बेटी का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शव घर के एक कमरे में साड़ी से लटके थे। मृतका की पहचान गोखुला नोनियाटोला निवासी रामायण महतो की 30 वर्षीय पत्‍‌नी रेखा देवी और डेढ़ वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मृतका के मायके से पहुंचे लोगों ने घटना की जानकारी बरूराज पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसआइ योगेंद्र सिंह ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। लोग हत्या की बात बोल रहे है। हालांकि, स्वजन के बयान का पुलिस को इंतजार है।बताया जा रहा है कि रेखा देवी रामायण महतो की यह तीसरी पत्‍‌नी थी। पूर्व की दो पत्‍ि‌नयों की मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है। वहीं, मृतका के मायके वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालाकि, अबतक मामले में कोई लिखित शिकायत थाने को नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि रामायण महतो के घर के एक कमरे में उसकी पत्‍‌नी रेखा देवी और पुत्री का शव साड़ी से लटका हुआ पाया गया। जिस समय घटना सामने आई, उस समय रामायण महतो घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वे घर से बाहर हैं। वहीं, रामायण महतो के बड़े भाई भी घर पर नहीं थे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों के आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।


समाचारों का लिंक कॉपी कर वाटसएप फेसबुक ग्रुफ में शेयर करें और देश विदेश में रह रहें तिरहुत वासीयों तक अपने जन्मभूमि के आसपास की ख़बरों को पहुंचाने में सहयोग करें

टीम स्वीटसिटी न्यूज मुज.

0 comments
bottom of page