- Sweet City Muzaffarpur
जंक्शन से रवाना होने वाली सभी ट्रेनों में पारा मेडिकल के परीक्षार्थियों ने कब्जा जमाया मची रही अफरात

जंक्शन से रवाना होने वाली सभी ट्रेनों में पारा मेडिकल के परीक्षार्थियों ने कब्जा जमाया मची रही अफरातफरी
परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण रविवार को दिनभर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अफरातफरी मची रही। जंक्शन से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें परीक्षार्थियों के कब्जे में रहीं। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर खड़े होते ही परीक्षार्थियों की भागम-भाग से भगदड़ की स्थिति रही। प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों में यात्री डरे-सहमे दिखे। दोपहर बाद जंक्शन से रवाना होने वाली सभी ट्रेनों में पारा मेडिकल के परीक्षार्थियों ने कब्जा जमा लिया ।स्लीपर व एसी टू बोगियों में जगह नहीं मिलने पर परीक्षार्थी एसी बोगियों में घुसने की कोशिश करते रहे। हालांकि एसी कोच के दरवाजे पर जवानों की तैनाती की गई थी। एसी कोच में परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों व जवानों को जमकर पसीना बहाना पड़ा। परीक्षाथियों ने डाउन वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्वांचल, साबरमती एक्सप्रेस के अलावा अप अवध-असम एक्सप्रेस व पवन समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों पर कब्जा किया। कई ट्रेनों में सीट को लेकर यात्रियों व परीक्षार्थियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। भीड़ के कारण पेट्रोलिंग पार्टी को ट्रेन के एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई।