
मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा की तैयारी में अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं। 20 दिसंबर से होने वाली इस परीक्षा में पांच जिले में 29 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में करीब 60 हजार परीक्षार्थियों शामिल होंगे। कालेजों के अटैचमेंट की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी हैं। पहले 35 केंद्र बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण 29 केंद्र बनाए गए हैं। इस बाबत मंगलवार को पत्र जारी किया गया। परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के परीक्षा केंद्रों की सूची एक- दो दिनों के अंदर जारी कर दी जाएगी। कुछ गड़बड़ी के कारण पहले जारी सूची को रोक दिया गया है । परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही अपलोड किया जाएगा । कालेजों के प्राचार्य ने इसे डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे।