मुजफ्फरपुर : मनियारी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका माधोपुर सुस्ता में कपड़ा कारोबारी ईश्वर मिश्रा के घर पर शनिवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम मच गया। कारोबारी का आरोप है कि चारपहिए वाहन व दो बाइक से आए लोगों द्वारा फायरिंग की गई। हालाकि गोलीबारी में कोई घायल नहीं है। घटना के बाद शोरगुल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों द्वारा तीन लोगों को पकड़ लिया गया। सूचना पर मनियारी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जाच में पता चला कि कारोबार से संबंधित लेन-देन का विवाद है। इसी में फायरिंग की बात कही जा रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। मौके से बाइक व चारपहिया को जब्त कर थाने पर लाया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपितों का घर हाजीपुर में है। पूछताछ में एक आरोपित ने पुलिस को बताया कि उनका जिंस पैंट की फैक्ट्री है। कारोबारी के यहा उनका बकाया है। इसी लेकर आए थे। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपित नशे में धुत लग रहे हैं। इसके मददेनजर ब्रेथ एनालाइजर से जाच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी
- Ali Haider
Comments