
मुज़फ्फरपुर फिर बेखौफ अपराधियों ने जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शनिवार को आभूषण कारोबारी को गोली मार दी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए शहर के अस्पताल में भेजा गया है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना है। सूचना पर सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। बताया जाता है कि कारोबारी विकास कुमार तगादा कर के घर लौट रहे थे। इसी क्रम में सकरा के ऐनुल हक चौक से आगे बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके बाए हाथ मे लगी है। गोली की आवाज पर स्थानीय लोग दौड़े। मगर बदमाश भाग निकले। बता दे कि कारोबारी का सकरा बाजार में दुकान है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।
Comments