मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की सुबह एक कंटेनर ने एक शख्स को रौंद दिया। हादसा जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्तिथ कांटी छपरा इलाके में हुआ। तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर के कुचलने से व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं घटना के बाद मौके से कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगो की मौके पर भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना लोगों ने कांटी थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस में घटनास्थल की छानबीन की। फिर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भिजवा दिया।
मृतक की पहचान छपरा कांटी निवासी ओमप्रकाश (45) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह ट्रक चालक था। इधर, घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर, कांटी पुलिस का कहना है कि कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Opmerkingen